वीर रस और ठहाकों से गूंजा आईटीए सेंटर, मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का अनोखा आयोजन,सम्मानित अतिथि के रूप में रतन शर्मा का सम्मान

ओ.पी.शर्मा
गुवाहाटी 14 अगस्त 2025/असम.समाचार
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदुर की सफलता को सलाम करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा ने रविवार को माछखोवा स्थित आईटीए सेंटर में भव्य देशभक्ति एवं हास्य रस कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ असम के जातीय गीत के साथ हुआ।
विशिष्ट अतिथि भाजपा असम प्रदेश उपाध्यक्ष रत्ना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा, सचिव अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय घिरिया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद लोहिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, प्रायोजक माणकचंद ज्वेलर्स के विनोद सोनी, मंडलियाश उपाध्यक्ष सुशील गोयल, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, संयोजक राजेश जम्मड, सह संयोजक सुजीत बुखरेडिया और विश्वभर शर्मा मौजूद रहे।
समाजसेवी रतन शर्मा को विशेष सम्मान
गेस्ट ऑफ ऑनर (सम्मानित अतिथि)के रूप में राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थ ईस्ट चैप्टर के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं उद्यमी रतन शर्मा का मंच पर विशेष सम्मान किया गया। श्री शर्मा ने सभी को 15 अगस्त की शुभकामनाएं देते हुए शाखा की उपलब्धियों की सराहना की। उनके सामाजिक कार्यों को लेकर शाखा ने प्रशंसा पत्र व मोमेंटो भेंट किया। शाखा द्वारा उनके सम्मान में कहा गया कि”रतन शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान फाउंडेशन (असम एवं नॉर्थईस्ट चैप्टर)साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर ऊँचाइयों तक पहुँचने वाले रतन शर्मा जी आज पूर्वोत्तर भारत में दूरदर्शी उद्यमिता, संगठनात्मक कुशलता और समाजसेवा के प्रतीक बन चुके हैं। मेहनत, ईमानदारी और सामाजिक प्रतिबद्धता को जीवन का आधार बनाकर, उन्होंने व्यवसाय और सेवा दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।पूर्वोत्तर के कई राज्यों में उनके उद्योग और फैक्ट्रियाँ स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार का सशक्त स्रोत बनी हैं। हाल ही में गुवाहाटी में उन्होंने Mayfair Spring Valley Resort का निर्माण कराया, जो नॉर्थईस्ट के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र का नया मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह परियोजना न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति देती है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी नए आयाम देती है।
व्यावसायिक सफलता के समानांतर,रतन शर्मा जी का समाजसेवा में योगदान भी उल्लेखनीय है। शिक्षा,स्वास्थ्य और सामुदायिक एकता के क्षेत्र में उनका कार्य वर्षों से जारी है। विशेष रूप से पूर्वोत्तर के मारवाड़ी समाज और राजस्थान मूल के लोगों को एकजुट करने में उनकी भूमिका प्रेरणादायी रही है।2025 में राजस्थान सरकार ने उन्हें राजस्थान फाउंडेशन असम एवं नॉर्थईस्ट चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया। पदभार सँभालने के मात्र एक माह में ही उन्होंने जनसंपर्क और जागरूकता का ऐसा अभियान चलाया कि फाउंडेशन का नाम पूरे नॉर्थईस्ट में गूँजने लगा। उनका जज़्बा, गति और कार्यशैली उन्हें भीड़ से अलग खड़ा करती है।रतन शर्मा जी एक ऐसे दूरदर्शी उद्यमी और सच्चे समाजसेवी, जो जहाँ भी रहते हैं, वहाँ की संस्कृति, समाज और अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने का संकल्प लेकर चलते हैं।”
वीर रस से लेकर ठहाकों तक
सम्मेलन में राजस्थान के प्रसिद्ध वीर रस कवि योगेंद्र शर्मा, हरीश हिंदुस्तानी, बुद्धि प्रकाश दाधीच, दिल्ली से दीपक गुप्ता और हरियाणा से राजेश चेतन ने देशभक्ति और हास्य की कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
इससे पहले सीए परीक्षा में सफलता पाने वाले शाखा के सदस्यों के बच्चों को सम्मानित किया गया और शाखा की स्मारिका कामरूप दर्पण का विमोचन भी किया गया।