Blog

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी बिगुल, असम में 14 अगस्त से “वोट छोड़–गद्दी छोड़” कैंडल मार्च अभियान-गौरव गोगोई

दीपक मुख्तियार

जोरहाट 13 अगस्त 2025/असम.समाचार

वोट चोरी के आरोपों को लेकर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यभर में आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। पार्टी ने घोषणा की है कि 14 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में “वोट छोड़–गद्दी छोड़” अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता लाइट मार्च निकालेंगे, साथ ही 29 हजार कांग्रेस एजेंटों को विशेष प्रशिक्षण देकर संगठनात्मक मोर्चे को मजबूत किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं जोरहाट लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वोट चोरी की घटना केवल असम ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा रही है। गोगोई ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

कांग्रेस का दावा है कि इस अभियान के जरिए मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा और चुनावी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राज्यव्यापी माहौल तैयार किया जाएगा। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि यह आंदोलन आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक रूप ले सकता है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!