15 अगस्त से पहले छुपाए गए कारतूस बरामद

राजा शर्मा
दक्षिण सालमारा, 13 अगस्त 2025/असम.समाचार
स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण सालमारा पुलिस और MKCR टीम ने आज पुराने कोलाबाड़ी लकड़ी के पुल के पास छिपाए गए अवैध कारतूस बरामद किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रताप दास, दक्षिण सालमारा थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एस. खोबुंग, उपनिरीक्षक सुभाष कोच तथा जिला विशेष शाखा (DSB) की टीम ने बुधवार दोपहर 4 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया।
लगभग 6:25 बजे, DSMD डिवाइस की मदद से मिट्टी में दबाकर छुपाए गए प्रतिबंधित कारतूस बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं।
7.62 SLR के 12 राउंड
.303 राइफल के 3 राउंड
5.56 INSAS के 3 राउंड
7.62 AK-47 के 7 राउंड
बरामद कारतूसों को स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में सीज़ किया गया तथा पूरी कार्यवाही की वीडियो और फोटोग्राफी भी की गई। इस मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।
यह बरामदगी दक्षिण सालमारा थाना जीडीई संख्या 07, दिनांक 13-08-2025 से संबंधित है।