जोरहाट:मुख्यमंत्री के कर संग्रह अभियान को ठेंगा, जोरहाट में घरों से धड़ल्ले से चल रही दुकानदारी

नीरज खंडेलवाल
जोरहाट 13 अगस्त 2025/असम.समाचार
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के कर संग्रह अभियान के बीच जोरहाट में घरों से अवैध दुकानदारी करने वाले रिसेलरों की बाढ़ आ गई है। त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर ये लोग रिहायशी इलाकों और कॉलोनियों में रेडीमेड कपड़े, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।
इन सामानों पर न तो कोई कर अदा किया जाता है, न ही इनके पास ट्रेड लाइसेंस होता है। इससे जहां ग्राहकों को कम कीमत में माल मिल रहा है, वहीं वैध तरीके से कर देकर कारोबार करने वाले दुकानदारों के लिए यह स्थिति परेशानी का सबब बन गई है।
ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती लत और इन अवैध रिसेलरों की गतिविधियां स्थानीय बाजार पर सीधा असर डाल रही हैं। कर विभाग की अनदेखी से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, जबकि मुख्यमंत्री का अभियान कागजों तक सीमित नजर आ रहा है।