असम

केकेएचएसओयू ने ओपन शिक्षा में जोड़ा नया अध्याय : प्रो. दास

चंद्रशेखर ग्वाला

सिलचर 11 अगस्त 2025/असम.समाचार

कृष्ण कांत हंडिकि स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी (केकेएचएसओयू) ने राज्य की ओपन शिक्षा प्रणाली में एक नया अध्याय जोड़ते हुए जुलाई 2025 सत्र के लिए कई नए पाठ्यक्रमों की घोषणा की है। कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद दास ने सिलचर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्वविद्यालय संस्कृत और बंगाली में नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके अलावा, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम और योग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है, जिसे यूजीसी से मंजूरी मिलनी बाकी है।

अध्ययन केंद्र के डीन प्रो. प्रणब सैकिया ने कहा कि “छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता, नकल प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।”

वर्तमान में विश्वविद्यालय कला, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान और प्रबंधन में 11 चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम और 18 स्नातकोत्तर कार्यक्रम जिनमें एम.ए. (विभिन्न विषय), एम.कॉम., एम.बी.ए., एम.एस.डब्ल्यू., एम.एससी. (आईटी), गणित, पत्रकारिता एवं जनसंचार शामिल हैं प्रदान करता है।

“बाधाओं को पार करके शिक्षा का विस्तार” के आदर्श वाक्य के साथ, केकेएचएसओयू 18 वर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। यह मुक्त विश्वविद्यालय कामकाजी पेशेवरों, गृहिणियों, पुलिस व रक्षा कर्मियों, शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों, जेल बंदियों और जीवन के अंतिम वर्षों में पढ़ाई पर लौटने वालों के लिए भी अवसर प्रदान करता है।

राज्यभर में इसके 337 अध्ययन केंद्र हैं, जिनमें 30 जिला जेलों में स्थित हैं। प्रौद्योगिकी-संचालित और लचीली शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से विश्वविद्यालय शिक्षा को हर कोने तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।

जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है और 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। किफायती व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता के साथ, केकेएचएसओयू का लक्ष्य है कि कोई भी छात्र पीछे न रह जाए।

संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्रीय निदेशक अमर घोष और सहायक प्रो. पंकज कांति मालाकार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!