शिलांग दाधीच परिषद की बैठक सम्पन्न, 31 अगस्त को महर्षि दधीचि जन्मोत्सव का होगा भव्य आयोजन

सुशील दाधीच
शिलांग 10 अगस्त 2025/असम.समाचार
शिलांग में 25 वर्ष पूर्व गठित शिलांग दाधीच परिषद की कार्यकारिणी की बैठक श्री राजस्थानी विश्राम भवन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 31 अगस्त (रविवार) को महर्षि दधीचि जन्मोत्सव मनाने की रूपरेखा तय करना रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या, महाप्रसाद वितरण और महिलाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लेकर अपने-अपने सुझाव दिए, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
जन्मोत्सव के लिए द्वारिकाप्रसाद दाधीच को संयोजक नियुक्त किया गया, जबकि महिलाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए गिरधारीलाल दाधीच के सुझाव को भी सभी ने स्वीकार किया। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष आशुतोष दाधीच और कोषाध्यक्ष बनवारीलाल दाधीच ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।