रोहा में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा, राखी और रंगोली प्रतियोगिता

सोयल खेतान/रोहा
नगांव 9 अगस्त 2025
रोहा में आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के बीच तिरंगा, राखी और रंगोली अंकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
असम सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालयों में तिरंगा और रंगोली अंकन के साथ तिरंगा थीम पर राखी बनाने की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में रोहा के विभिन्न विद्यालयों तथा चापरमुख स्थित बी.बी. हंसरीया हायर सेकेंडरी स्कूल में भी प्रतियोगिता संपन्न हुई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बी.बी. हंसरीया हायर सेकेंडरी की अध्यक्षा मालारानी बोरा, शिक्षिका सीमा वरुबा तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया।