पीएम मोदी 8 सितंबर को आएंगे असम, तीन बड़े प्रोजेक्टों का करेंगे शुभारंभ, भूपेन हजारिका जन्मशताब्दी समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

विकास शर्मा
गुवाहाटी 8 अगस्त 2025/असम.समाचार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को असम के दौरे पर आएंगे और तीन महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बायो-रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे और गुवाहाटी रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सरमा ने आगे बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अगस्त को गुवाहाटी आएंगे। वे एनडीए के सभी विजयी पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा मुख्यालय में आज इस विषय पर चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।