गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल T2 को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान,
पूरे असम और उत्तर-पूर्व के लिए गर्व का पल- मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा

विकास शर्मा
गुवाहाटी 8 अगस्त 2025/असम.समाचार
उत्तर-पूर्व भारत के गौरव को नई ऊँचाई पर ले जाते हुए, गुवाहाटी एयरपोर्ट के अत्याधुनिक टर्मिनल T2 को इंटरनेशनल आर्किटेक्चरल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ‘परिवहन’ श्रेणी में प्रदान किया गया है।
नए टर्मिनल की डिज़ाइन असम की प्राकृतिक सुंदरता, जैव-विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है। इसकी संरचना में बाँस की मजबूती और फॉक्सटेल ऑर्किड की सुंदरता की झलक देखने को मिलती है। यह न केवल पर्यावरण अनुकूल है, बल्कि क्षेत्र की आत्मा को भी दर्शाता है।
हाल ही में गुवाहाटी एयरपोर्ट ने भूटान के ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस सेंटर के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें नए टर्मिनल की भव्यता और इसके पीछे की दूरदर्शी सोच से अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस उपलब्धि को “पूरे असम और उत्तर-पूर्व के लिए गर्व का पल” बताया और कहा कि यह टर्मिनल क्षेत्र को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने आगामी नवंबर माह में नए टर्मिनल को यात्रियों के लिए खोलने की घोषणा की है। इसके शुरू होने से न केवल उत्तर-पूर्व के भीतर कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि भूटान के साथ भी हवाई संपर्क को नई दिशा मिलेगी।