सामाजिक

रोहा में अभामामस बहनों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, दी शुभकामनाएं

सोयल खेतान

नगांव 8 अगस्त 2025/असम.समाचार

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस) रोहा शाखा की बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर रोहा थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

शनिवार को देशभर की तरह वृहत्तर रोहा और चापरमुख क्षेत्र में भी भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को अभामामस की सदस्यों ने थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार नाथ सहित सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नीतु शर्मा, सचिव सुनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत, सह सचिव सुमन प्रजापत, सदस्याएं रितु पोद्दार, ज्योति अग्रवाल खेतान, गंगा अग्रवाल, सविता शर्मा, राधा खेतान, माधुरी सेठिया और स्मिता पोद्दार उपस्थित रहीं।

रक्षाबंधन पर इस अनोखी पहल से पुलिस कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और सभी ने बहनों के इस स्नेहपूर्ण प्रयाश के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!