डिब्रूगढ़ में सामाजिक संस्थाओं ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन
171वीं वाहिनी की ओर से तीनों संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ 7 अगस्त/असम.समाचार
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर डिब्रूगढ़ में महिलाओं द्वारा संचालित तीन प्रमुख सामाजिक संस्थाओं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (डिब्रूगढ़ शाखा), एकल अभियान डिब्रूगढ़ महिला समिति और मारवाड़ी युवा मंच (प्रगति शाखा) ने 171वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मिलकर रक्षा सूत्र का यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित सीआरपीएफ मनोरंजन कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट एस. केंगू ने की। उनके साथ मंच पर द्वितीय कमान अधिकारी राम नारायण चौधरी व संजय मरवन, उपकमांडेंट राजेश कुमार और यश पाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में राम नारायण चौधरी ने सभी का स्वागत किया और सैनिकों की ओर से बहनों के प्रेम और समर्थन के लिए आभार जताया।
कमांडेंट एस. केंगू ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस स्नेहमयी पहल की सराहना की और कहा कि “सीआरपीएफ सदैव देशवासियों की सेवा में तत्पर है।”
तीनों संस्थाओं की अध्यक्षाओं – संगीता बजाज, अरुणा सुरेका और निशु जैन ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से वातावरण को भावनात्मक रंग दिया। तत्पश्चात सभी सदस्याओं ने अधिकारियों व जवानों को तिलक कर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम में काव्य पाठ व देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया। वरिष्ठ सदस्याओं मंजू गाडोदिया, पुष्पा बुकलसरिया और सुष्मिता दास की प्रस्तुतियां विशेष रूप से सराही गईं।
अंत में 171वीं वाहिनी की ओर से तीनों संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और सभी बहनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के अभियान प्रमुख अजय मिपुन, जनसंपर्क प्रभारी संदीप अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस प्रकार यह कार्यक्रम प्रेम, सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर रक्षाबंधन के पर्व को स्मरणीय बना गया।