असम

क्राइम ब्रांच में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी,महिला शाखा ने मनाया रक्षाबंधन

विकास शर्मा

गुवाहाटी, 7 अगस्त 2025/असम.समाचार

पानबाजार स्थित असम पुलिस की क्राइम ब्रांच में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की सदस्यों ने अधिकारियों और जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की।

इस आयोजन का नेतृत्व महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती संतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर मिठाई और उपहार भेंट किए गए।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉ. देबोजीत नाथ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजनों से पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है और उन्हें यह एहसास होता है कि समाज उनके साथ खड़ा है। बहनों की दुआएं भी हमारे पीछे होती हैं, जो हमें आगे बढ़ने की शक्ति देती हैं।”

इस मौके पर एडीसीपी बिरंची कुमार बोरा, एसीपी हेमेन दास, एसीपी दीपक दास, सोनापुर के एसीपी निखिल राजखोवा समेत कई अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

महिला शाखा की ओर से शाखाध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा के साथ सचिव मंजू भंसाली, कार्यक्रम संयोजिका मीनू दुधेड़िया, मधु हरलालका, बीना चोरड़िया, सलाहकार मंजू पाटनी, उपाध्यक्ष ज्योति शर्मा व निकिता सांखला, कोषाध्यक्ष शांति कुंडलियां, प्रेमलता सिंघानिया सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!