अपराध

पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया ?, घरेलू विवाद का खौफ़नाक अंजाम,

तेजपुर के बाम-परबोतिया पहुमारा सुबुरी में हृदयविदारक वारदात

हेमंत कुमार नाथ

तेजपुर 6 अगस्त 2025

तेजपुर के बाम-परबोतिया पहुमारा सुबुरी गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां दो बच्चों की मां मेघाली सैकिया को उसके ही पति जयंत सैकिया ने कथित तौर पर ज़िंदा जला डाला।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मेघाली लंबे समय से घरेलू हिंसा की शिकार थी। उसका पति जयंत सैकिया नशे का आदी था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। घटना से ठीक एक रात पहले भी, जयंत ने शराब के नशे में घर का सामान तोड़ा और मेघाली को बेरहमी से पीटा।

रात 11 बजे, पूरा गांव दहल उठा

करीब रात 11 बजे गांव वालों ने देखा कि मेघाली आग की लपटों में घिरी हुई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अत्याचार से तंग आकर मेघाली ने खुद को आग लगाई, जबकि कई लोगों का आरोप है कि जयंत ने ही उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

बचाने की कोशिश में देवर भी झुलसा

मेघाली को बचाने की कोशिश में उसका देवर दिपन सैकिया भी झुलस गया। उसे पहले बैप्टिस्ट मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर टीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से झुलसी मेघाली को तुरंत तेजपुर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद वह 80% जलने के कारण अगली सुबह दम तोड़ बैठी।

गिरफ्तार हुआ आरोपी पति

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जयंत सैकिया को उसी रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य अपराध से पूरे क्षेत्र में ग़म और गुस्से की लहर दौड़ गई है।

पहले भी मिल चुका थी पुलिस से चेतावनी

चौंकाने वाली बात ये है कि करीब दो महीने पहले जयंत के खिलाफ उसकी ही बेटी ने लालमाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उस वक्त पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा मेघाली की जान चली गई।

 

समाज और कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है। सवाल उठता है कि जब पहले से शिकायत दर्ज थी, तो आखिर जयंत को खुला क्यों छोड़ा गया ?

पुलिस जांच जारी है। क्षेत्रीय महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता आरोपियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!