तामुलपुर के चार अधिकारियों को ‘कर्मश्री’ सम्मान, बीटीआर के आठ कर्मियों को मिला राज्यस्तरीय गौरव
बीटीआर के आठ कर्मियों को मिला राज्यस्तरीय गौरव लोक कल्याण दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर, 6 अगस्त 2025/असम.समाचार
लोकप्रिय नेता गोपीनाथ बोरदोलोई की पुण्यतिथि पर असम सरकार द्वारा मनाए जा रहे लोक कल्याण दिवस के अवसर पर तामुलपुर जिले के आयुक्त पंकज चक्रवर्ती सहित चार अधिकारियों को ‘कर्मश्री’ पुरस्कार से नवाजा गया।
इन अधिकारियों में सहायक आयुक्त अरुणिमा काकोती, अनुपम डेका और डॉ. गौतम मेधि (खंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भी शामिल हैं। उन्हें यह सम्मान आकांक्षामूलक खंड कार्यक्रम के अंतर्गत तामुलपुर विकास खंड को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह में मंत्री रंजीत कुमार दास ने इन अधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, नंदिता गार्लोसा, मुख्य सचिव डॉ. रवी कोटा, पुलिस महानिदेशक हरमित सिंह, सचिव बर्णाली डेका, और बलीन बोरदोलोई समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त बीटीआर के अन्य जिलों से भी कुल 8 अधिकारी-कर्मचारी इस सम्मान के पात्र बने। इनमें कोकराझार से मतीलाल दास, गोसाईगांव से माणिक चंद्र रॉय, और उदालगुड़ी से पद्मिनी हाफलोंगफार और मृदुल बर्मन शामिल हैं।
‘कर्मश्री’ पुरस्कार का उद्देश्य निष्ठावान, ईमानदार और जनसेवा में समर्पित कर्मचारियों को पहचान देना है ताकि वे दूसरों के लिए प्रेरणा बनें।
जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती और उनकी टीम को जिलेवासियों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। तामुलपुर की यह उपलब्धि बीटीआर के लिए गौरव की बात है