डिब्रूगढ़:भूमि रिकॉर्ड सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ 05 अगस्त, 2025/असम.समाचार
डिब्रूगढ़ जिले के मोरानहाट राजस्व सर्किल कार्यालय में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। असम के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-निरोधक निदेशालय की टीम ने भूमि रिकॉर्ड सहायक हीरन नाथ को आज (05 अगस्त) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निदेशालय को मिली शिकायत के अनुसार, हीरन नाथ ने जमीन के म्यूटेशन से जुड़े कार्य के लिए शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने घूस देने से इनकार करते हुए मामले की लिखित शिकायत सतर्कता विभाग में की।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-निरोधक निदेशालय की विशेष टीम ने जाल बिछाकर कार्यालय में ही कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी ने 7,000 रुपये की रिश्वत का हिस्सा स्वीकार किया, टीम ने उसे पकड़ लिया। स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर जब्त कर ली गई।
कार्रवाई में पर्याप्त सबूत मिलने पर हीरन नाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में 05 अगस्त, 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7(क) के तहत एसीबी थाना में केस नंबर 44/2025 दर्ज किया गया है।
निदेशालय ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।