असम

रोहा पौरसभा का ई-रिक्शा को लेकर बड़ा फैसला, 6 अगस्त से लागू होंगे नए निर्देश

सोयल खेतान, रोहा

नगांव 5 अगस्त 2025/असम.समाचार

 

रोहा पौरसभा क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों के लिए अब नई नियमावली लागू की जा रही है। पौरपति वंति हाजरीका की अध्यक्षता में 15 जून को पौरसभा कार्यालय में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ई-रिक्शा संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्देश 6 अगस्त 2025 से लागू होंगे।

अब अनिवार्य होगा पंजियन

पौरसभा द्वारा जारी पत्र (पत्र संख्या: आरएमबी/ई-रिक्शा/231/2025-26/02) के अनुसार, रोहा पौरसभा क्षेत्र में संचालित सभी ई-रिक्शा का पौरसभा में पंजियन कराना अनिवार्य होगा। जो ई-रिक्शा पंजियन नहीं कराएंगे, उन्हें क्षेत्र में संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी और नियम उल्लंघन करने पर ₹2000 का जुर्माना लगेगा।

नंबर प्लेट और संचालन समय तय
सभी ई-रिक्शा चालकों को पौरसभा द्वारा जारी की गई नंबर प्लेट अपने वाहन के सामने लगानी होगी। संचालन का समय केवल सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाहर ई-रिक्शा चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और यातायात नियम सख्त
नए निर्देशों के तहत

ई-रिक्शा के दाहिनी ओर ग्रिल लगाना अनिवार्य होगा।

वाहन के आगे और पीछे पीले रंग की रिफ्लेक्टर टेप लगानी होगी।

शराब के नशे में ई-रिक्शा चलाने पर पंजियन रद्द कर दिया जाएगा।

चालक के सीट पर कोई और नहीं बैठेगा और एक बार में अधिकतम 5 यात्री (चालक सहित) ही यात्रा कर सकेंगे।

भाड़ा और अन्य नियम

ई-रिक्शा चालकों को प्रति किलोमीटर भाड़ा इस प्रकार तय किया गया है:

पहला किलोमीटर – ₹10

उसके बाद प्रति किलोमीटर – ₹5

चालकों को हमेशा पंजियन प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। प्रमाणपत्र नहीं पाए जाने पर ₹500 जुर्माना लगेगा। इसके अलावा:

तिनआली व चारआली के 10 किमी के दायरे में सवारी नहीं उठाई या छोड़ी जा सकेगी।

सवारियों को उठाने या उतारने के लिए एक मिनट से अधिक समय नहीं लिया जा सकेगा।

टाउन क्षेत्र में ई-रिक्शा के लिए कोई निर्धारित पार्किंग नहीं होगी।

कानूनी कार्रवाई का प्रावधान

इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश परिवर्ती आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

निर्देश की प्रतिलिपि नगांव जिला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, रोहा अनुमंडल अधिकारी, रोहा थाना प्रभारी व पौरसभा के अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!