लाॅयंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर और लियो गुवाहाटी ग्रेटर सम्राट का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
जनसंपर्क अधिकारी लाॅयन रतन खाखोलिया ने जानकारी दी कि इस आयोजन की सफलता में लाॅयन अजीत जैन, कविता गगड़, शिल्पा जैन, अमिता मोर, मीनाक्षी माथुर, मोनिका जैन, आयुसी जैन, बबीता चौधरी, येशा चौधरी, रूपा गग्गड, विकास पाटनी, रचना काबरा, चैनसुख बेताला, रवि हरलालका का विशेष योगदान रहा

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 5 अगस्त/असम.समाचार
लाॅयंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर का 47वां स्थापना दिवस और लियो क्लब गौहाटी ग्रेटर सम्राट का शपथ ग्रहण समारोह आज गुवाहाटी स्थित विश्वरत्न होटल में अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित मुंबई ज़िला 3231 A2 की लाॅयन रुचिता मेहरा (इंस्टॉलेशन अधिकारी) और पीडीजी लाॅयन राजेश मेहरा (इंडक्शन अधिकारी) ने समारोह की शोभा बढ़ाई। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम से पूर्व क्लब के प्रमुख सामाजिक प्रकल्पों ग्रेटर गौहाटी चिल्ड्रेंस लाइब्रेरी, सेंट ज्युड्स चाइल्ड केयर सेंटर एवं आर्यनगर सार्वजनिक शौचालय का दौरा किया।
लाइब्रेरी में बच्चों को 10 वाटर फिल्टर्स भेंट किए गए और बच्चों के साथ नृत्य कर अतिथियों ने आनंदित माहौल बनाया। वहीं कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अमूल दूध और फल वितरित किए गए।
मुख्य समारोह में लाॅयन रुचिता मेहरा ने संगीतमय, हास्य रस से भरपूर अंदाज़ में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और टीम गठन किया। साथ ही, लाॅयन राजेश मेहरा ने 12 नए सदस्यों को लाॅयंस क्लब के सिद्धांतों से अवगत कराते हुए उन्हें शपथ दिलवाई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅयन पंकज पोद्दार, विडीजी द्वितीय राजेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पीडीजी, अन्य क्लब्स के प्रतिनिधियों एवं काबरा परिवार की उल्लेखनीय उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम संयोजक लाॅयन सुरेश गगड़ के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से नई कार्यकारिणी का अभिनव अंदाज़ में परिचय दिया गया।
पूर्व अध्यक्ष लाॅयन ज्योति अग्रवाल ने वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर लाॅयन नीरू काबरा द्वारा निर्मित डिजिटल टेलीफोन डायरी का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लाॅयन नीरू काबरा और लाॅयन अरविंद केजरीवाल ने उत्साहपूर्ण शैली में किया।
जनसंपर्क अधिकारी लाॅयन रतन खाखोलिया ने जानकारी दी कि इस आयोजन की सफलता में लाॅयन अजीत जैन, कविता गगड़, शिल्पा जैन, अमिता मोर, मीनाक्षी माथुर, मोनिका जैन, आयुसी जैन, बबीता चौधरी, येशा चौधरी, रूपा गग्गड, विकास पाटनी, रचना काबरा, चैनसुख बेताला, रवि हरलालका का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन नव नियुक्त सचिव लाॅयन रमेश जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।