असम

सावन में शिवभक्ति का ऐतिहासिक उत्सव, नगांव के श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर में भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ कावड़ चढ़ाई

डिंपल शर्मा

नगांव, 5 अगस्त 2025 असम.समाचार

सावन की पावन सोमवारी पर नगांव जिले का कलंग नदी किनारे स्थित श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर इस बार भक्ति, आस्था और उत्साह का केंद्र बना रहा। हर सोमवारी को यहाँ हजारों श्रद्धालु “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ कावड़ लेकर पहुंचे, परंतु इस वर्ष की अंतिम सोमवारी ने तो इतिहास ही रच डाला।

मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. राजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस बार सावन महीने में लगभग एक लाख कावड़ें भगवान शिव को समर्पित की गईं, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है। इस भक्ति उत्सव में नगांव सहित आमसोइ, सिलघाट, रेंगबेंग, चापानाला, गुवाहाटी (विशेषकर वशिष्ठ), आकाशीगंगा सहित अनेक क्षेत्रों से शिवभक्तों ने सहभागिता की।

विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि गुवाहाटी से लगभग 120 किलोमीटर दूर से गंगाजल लाकर अनेक श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए कावड़ लेकर पहुँचे। यह न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाता है, बल्कि सावन की महत्ता और बाबा भोलेनाथ के प्रति जन आस्था का सजीव प्रमाण भी है।

हालांकि, प्रशासनिक व्यवस्था इस विशाल जनसैलाब के समक्ष नगण्य रही, फिर भी भक्तों के उत्साह और अनुशासन ने इस आयोजन को पूर्ण भव्यता प्रदान की। हर दिशा से गूंजते “बोल बम”, “जय शंकर”, “हर हर महादेव” के नारों ने पूरे नगांव को शिवमय बना दिया।

श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर परिसर में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, और महाआरती जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के बीच वातावरण श्रद्धा और दिव्यता से सराबोर रहा। भक्तों का यह अपार समर्पण यह संदेश देता है कि जब श्रद्धा सच्ची हो, तो साधन और व्यवस्था गौण हो जाते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!