रोहा पुरानीचारिआली दुर्गोत्सव समिति की सभा संपन्न, 7 लाख रुपये का बजट निर्धारित विशेष मंदिर की तर्ज पर होगा पंडाल निर्माण

सोयल खेतान,
रोहा 4 अगस्त 2025/असम.समाचार
आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रोहा पुरानीचारिआली दुर्गोत्सव समिति द्वारा दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष दुर्गोत्सव के आयोजन हेतु 7 लाख रुपये के बजट का निर्धारण किया गया।
रोहा मजलीया विद्यालय में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता समिति के सलाहकार महेंद्र कलिता ने की, जबकि सचिव मृदुल हाजरीका ने बैठक का उद्देश्य स्पष्ट किया। यह आगामी दुर्गोत्सव समिति का 27वां वार्षिक आयोजन होगा।
Advertisement
सभा के दौरान सर्वसम्मति से पुरानी समिति को भंग कर पुनर्गठन किया गया, जिसमें चंदन ज्योति भुंया को पुनः अध्यक्ष और मृदुल हाजरीका को सचिव नियुक्त किया गया। नए सिरे से गठित समिति को इस वर्ष का दुर्गा पूजा आयोजन सुचारु रूप से संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है।
अध्यक्ष चंदन ज्योति भुंया ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को एक विशेष प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप में तैयार किया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त से पूर्व देवी मंदिर में सराई अर्पण की परंपरा का पालन करते हुए पूजा की विधिवत शुरुआत की जाएगी।
सभा में समिति के अन्य सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक, और भक्तगण उपस्थित रहे। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में सक्रिय भागीदारी और सहयोग की अपील की है।