बीटीआर में नहीं रहेगा कोई भी दोयम दर्जे का नागरिक : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा
भाजपा की विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, बीपीएफ के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

सेंकी अग्रवाल,
गोरेश्वर 3 अगस्त 2025/असम.समाचार
बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के शुक्लाई-चेरफांग परिषद क्षेत्र में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि आगामी परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बीटीआर में सबसे अधिक सीटें प्राप्त करेगी और सत्ता में आकर हर समुदाय को समान अधिकार दिलाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीटीआर में अब कोई भी नागरिक खुद को दूसरे दर्जे का नहीं मानेगा।
Advertisement
ऊवारी खेल मैदान में आयोजित इस विशाल सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार भाजपा बीटीआर में अकेले सरकार बनाएगी और सभी समुदायों बोरो, राभा, कौच-कलिता, नेपाली, बंगाली, असमिया भाषी को साथ लेकर एक समृद्ध और सौहार्दपूर्ण बीटीआर का निर्माण करेगी।”
उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा ने यूपीपीएल के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, जिससे क्षेत्र में कोई बड़ा संघर्ष या विरोध नहीं हुआ। लेकिन इस बार भाजपा की प्राथमिकता है ‘फूलों जैसी बीटीआर’ का निर्माण। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि बीटीआर के सभी जातीय समुदायों को भूमि अधिकार दिए जाएंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मियाँ-बांग्लादेशी अवैध रूप से क्षेत्र में मौजूद हैं, तो उन्हें निष्कासित किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा, “बीटीआर का हर निवासी यह गर्व से कहे कि यह मेरा बीटीआर है, तभी विकास और एकता की असली परिभाषा साकार होगी। यही भाजपा का लक्ष्य है और हम इसे पूरा करेंगे।”
विजय संकल्प सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपल सैकिया, राज्य मंत्री व तामुलपुर जिले के अभिभावक मंत्री जयंन्त मल बरुआ, बीटीआर कार्यकारी सदस्य रोनेंद्र नार्जारी, जिला भाजपा अध्यक्ष विक्टर दास, वरिष्ठ नेता जीनाराम बोरो, रातुल शर्मा, मृदुल प्रीतम डेका, करण क्षेत्री समेत भाजपा के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहे।
सभा के दौरान बीपीएफ छोड़ चुके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिससे भाजपा का जनाधार और मजबूत हुआ है।
इस विशाल सभा में क्षेत्र के सैकड़ों बूथ समितियों के कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी और भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि आगामी बीटीआर परिषद चुनाव में भाजपा की राह आसान हो सकती है।