सोनितपुर जिला दिवस समारोह में जन सहभागिता और नशा मुक्ति का संदेश

जयप्रकाश अग्रवाल
तेजपुर, 3 अगस्त / असम.समाचार
सोनितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर में आज बड़े ही उत्साह और जन सहभागिता के साथ जिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह आनंद चंद्र अग्रवाल उद्यान से आयोजित वॉकथॉन के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ जिला आयुक्त आनंद कुमार दास ने किया। उनके साथ अतिरिक्त जिला आयुक्त कमल बरुआ भी मौजूद थे।
Advertisement
यह वॉकथॉन जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जनजागरूकता फैलाना और समाज में एक स्वस्थ एवं व्यसन-मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना था। इस पहल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्रीमती मौसमी कलिता, सहायक आयुक्त अरुणव बोरकोटोकी और स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 250 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने वॉकथॉन में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो युवाओं की सामाजिक भागीदारी और नशा मुक्त समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करता है। स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिसने इस अभियान के प्रति सामुदायिक प्रतिबद्धता और एकजुटता को दर्शाया।
जिला दिवस के उपलक्ष्य में एक अन्य पहल के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, सोनितपुर जिला शाखा द्वारा गणेशघाट स्थित रेड क्रॉस परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन तेजपुर के विधायक पृथ्वीराज राभा ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला आयुक्त (स्वास्थ्य) तवाहिर आलम, सहायक आयुक्त आइरिस अरमान अहमद, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जगदीश गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष एवं अनुभवी एथलीट डॉ. विश्वरंजन कलिता समेत कई अधिकारी, चिकित्सक और रेड क्रॉस पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
जिला दिवस समारोह ने जन-जागरूकता, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता और युवाओं की सकारात्मक भूमिका को एक साथ जोड़ते हुए तेजपुर और सोनितपुरवासियों की सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।