एमएफएन 17 में सोनम ज़ोम्बा की ऐतिहासिक जीत, अरुणाचल प्रदेश का बढ़ाया मान

जयप्रकाश अग्रवाल
तेजपुर, 3 अगस्त 2025/असम.समाचार
एमएफएन 17 में सोनम ज़ोम्बा की ऐतिहासिक जीत, अरुणाचल प्रदेश का बढ़ाया मान
Advertisement
अरुणाचल प्रदेश की होनहार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) खिलाड़ी सोनम ज़ोम्बा ने शनिवार रात ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) 17 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। ज़ोम्बा ने रूस की अब तक अपराजित रही फाइटर अन्ना सफ़ीवा को हराकर स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस मुकाबले में ज़ोम्बा ने न केवल अपने कौशल, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया, बल्कि रिंग के भीतर बेहतरीन रणनीति और आत्मविश्वास से खेलते हुए प्रतिद्वंद्वी को चौंका दिया। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर देश और खासकर पूर्वोत्तर भारत का नाम रोशन किया।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद ज़ोम्बा ने चैन की नींद ली, उनके लिए यह क्षण एक सपने के सच होने जैसा रहा। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले के बाद सोनम ने बेल्ट के साथ जीत की तस्वीर साझा कर फैंस और समर्थकों का दिल जीत लिया।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने सोनम ज़ोम्बा को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि, “ज़ोम्बा ने रिंग में जिस धैर्य, संघर्ष और अदम्य साहस का परिचय दिया, वह हर अरुणाचली वासी के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने कहा कि यह केवल सोनम की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जीत है, जो आज एक प्रेरणा बनकर हर युवा एथलीट को आगे बढ़ने का हौसला देगी।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सोनम ज़ोम्बा की यह उपलब्धि न केवल अरुणाचल प्रदेश, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।