
दिनेश दास
डिब्रूगढ़ 3 अगस्त/असम.समाचार
डिब्रूगढ़ जिले के बरबरुवा में घटित हुई सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक उत्तम गोगोई की पत्नी, नाबालिग बेटी और दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 25 जुलाई की रात लाहनगांव स्थित घर में अकेले रह रहे युवा व्यवसायी उत्तम गोगोई उर्फ ‘चेंग काई’ की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शव उसी के बेडरूम से बरामद हुआ था, जहाँ कमरे की वस्तुएं अस्त-व्यस्त पाई गईं और कीमती सामान भी लापता थे। प्रारंभ में इसे एक डकैती का मामला माना जा रहा था, लेकिन जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
ADVERTISEMENT
बरबड़ुवा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या मृतक की पत्नी बोबी सोनवाल गोगोई और नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने मिलकर की थी। उन्होंने दो सुपारी किलर जमिरा मटक गांव के दीपज्योति बुढ़ागोहाईं और पाटर गांव के गौरांग पात्र को लाखों रुपये नकद और सोने के जेवरात देकर हत्या की सुपारी दी थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पहले खाद्य सामग्री में नशीली दवाएं मिलाकर उत्तम गोगोई को बेहोश किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वे वारदात को डकैती का रूप देने का प्रयास करते हुए रात करीब 3 बजे एक लाल रंग की कार में फरार हो गए थे।
पुलिस की तत्परता और सटीक जांच के चलते इस गुत्थी को सुलझा लिया गया है। फिलहाल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के असली कारणों का खुलासा पूछताछ के बाद ही संभव हो पाएगा।