असमअसम.समाचार(स्पेशल)

नगांव में सड़क दुर्घटनाओं का भयावह आँकड़ा: सात महीने में 688 दुर्घटनाएं, 141 मौतें, 977 घायल

डिंपल शर्मा/असम.समाचार

नगांव 3 अगस्त 2025

नगांव जिले में सड़क सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले के उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने शुक्रवार को चौंकाने वाले आंकड़े साझा करते हुए बताया कि 1 जनवरी से 31 जुलाई 2025 के बीच नगांव जिले में कुल 688 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इन हादसों में 141 लोगों की मौत हो गई, जबकि 977 लोग घायल हुए हैं।

ADVERTISEMENT

उपायुक्त ने बताया कि इन हादसों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट न पहनना और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाना है। विशेषकर बाइक चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जिले में जानलेवा साबित हो रही है।

संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई गई सख्ती

इन बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला सड़क सुरक्षा समिति ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा उपायों को और सख्त किया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

बारिश में सड़कें बनीं मौत का फंदा

बारिश के मौसम में सड़कों के किनारे जमा पानी और गड्ढों की वजह से भी हादसों में इजाफा हुआ है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में मरम्मत कार्य तेज कर दिया है ताकि बारिश के दौरान फिसलन और जलभराव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

युवाओं में जागरूकता की जरूरत

उपायुक्त शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति युवाओं में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए स्कूल-कॉलेजों में सेमिनार, रैली और हेलमेट वितरण जैसे कार्यक्रम जल्द ही आयोजित किए जाएंगे।

“हर एक जीवन अनमोल है। नियमों की अनदेखी केवल खुद के लिए नहीं, दूसरों के लिए भी घातक साबित हो सकती है।”

देवाशीष शर्मा, उपायुक्त, नगांव

 

सड़क पर सुरक्षित रहना सिर्फ नियमों को मानने से संभव है, लापरवाही नहीं जिम्मेदारी अपनाइए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!