उत्तर-पूर्वीय कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं को रोजगार पत्र सौंपे गए, 233 को मिली नौकरी, मंत्री पीयूष हजारिका के प्रति आभार जताया
मंत्री पीयूष हजारिका ने यह जानकारी भी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जातियों के 240 और छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई गई है।

गुवाहाटी 1 अगस्त/असम.समाचार
गुवाहाटी में आज आयोजित एक भव्य समारोह में असम के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीयूष हजारिका ने उत्तर-पूर्वीय कौशल विकास केंद्र के 233 प्रशिक्षुओं को नौकरी के प्रस्ताव पत्र सौंपे। ये सभी प्रशिक्षु असम कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित किए गए हैं। इस अवसर पर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मंत्री श्री प्रशांत फुकन भी उपस्थित रहे।
-ADVERTISEMENT-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन 233 लाभार्थियों में 114 प्रशिक्षु अनुसूचित जाति समुदाय से हैं, जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। एक वर्ष की अवधि में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद 54 प्रशिक्षुओं को अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से रोजगार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जबकि शेष को देश के प्रतिष्ठित संगठनों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं।
इस अवसर पर मंत्री श्री हजारिका ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग कौशल आधारित शिक्षा का है और युवा वर्ग को चाहिए कि वे इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशों में कार्यरत भारतीय नागरिक भी देश की आर्थिक प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के ‘विकसित भारत’ के विज़न का प्रतिफल है।
मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जातियों के 240 और छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई गई है।