रोहा के पत्रकार सोयल खेतान को संवाद प्रहरी सम्मान तथा कवि लखी प्रसाद डेका को साहित्य वैभव पुरस्कार

सोयल खेतान
रोहा 1 अगस्त 2025/असम समाचार,
पत्रकारिता और साहित्य जगत से जुड़ी दो प्रतिष्ठित विभूतियों रोहा निवासी वरिष्ठ पत्रकार सोयल खेतान और खरागांव निवासी साहित्यकार लखी प्रसाद डेका को क्रमशः संवाद प्रहरी सम्मान और साहित्य वैभव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई है।
-ADVERTISEMENT-
यह सम्मान भवानीपुर और नगांव से प्रकाशित तिमासिक साहित्यिक पत्रिका ‘पोहर’ की प्रथम वर्षपूर्ति के उपलक्ष में आयोजित समारोह के अंतर्गत दिया जाएगा। पत्रिका के आयोजन में पत्रकारिता, साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा जैसे विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को चिन्हित कर सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की गई है।
पत्रकार सोयल खेतान, जो वर्षों से रोहा क्षेत्र में निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता के माध्यम से जन-आवाज को स्वर देते आ रहे हैं, को संवाद प्रहरी सम्मान प्रदान किया जाएगा। वहीं, बहुश्रुत कवि, लेखक एवं साहित्यिक प्रबंधकार लखी प्रसाद डेका, जिन्होंने अपनी लेखनी से असमिया और हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है, को साहित्य वैभव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विभिन्न साहित्यिक मंचों, सांस्कृतिक संगठनों, सामाजिक संस्थानों तथा पत्रकार संगठनों ने दोनों विभूतियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
‘पोहर’ पत्रिका का यह वर्षपूर्ति समारोह आगामी अगस्त माह में नगांव में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें उक्त पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।