सोनापुर में वन विभाग का छापा, चंदन की तस्करी का पर्दाफाश
गुवाहाटी, 30 जुलाई /असम.समाचार
गुवाहाटी से सटे सोनापुर इलाके में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नॉर्थ ईस्ट ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। रेंजर प्रांजल गोगोई के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गोदाम से भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी के फंटे बरामद किए गए हैं।
वन विभाग को लंबे समय से इस गोदाम में अवैध लकड़ी जमा किए जाने की सूचना मिल रही थी। कार्रवाई के दौरान गोदाम में मौजूद राजू और मुकेश नामक व्यक्तियों से जब्त किए गए चंदन के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई ठोस दस्तावेज या जानकारी नहीं दे सके।
सूत्रों के अनुसार, इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड सरदार विजय नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस अवैध व्यापार के चलते असम वन विभाग को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
वन विभाग के अधिकारी फिलहाल जब्त लकड़ी की वैधता और पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटे हैं। इस पूरे मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।