तेजपुर : लौटस मेडिकल वैन से पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, 1250 से अधिक लोगों ने पाया लाभ
डीडीजी रमेश गोयल सेवा संस्थान, मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर व जागृति शाखा की संयुक्त पहल

जयप्रकाश अग्रवाल
तेजपुर, 30 जुलाई(असम.समाचार)
डीडीजी रमेश गोयल सेवा संस्थान द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत संचालित लौटस मेडिकल वैन के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच तेज़पुर शाखा एवं तेज़पुर जागृति शाखा द्वारा तेजपुर सहित सोनितपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जनसामान्य तक निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना रहा।
स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला की शुरुआत 24 जुलाई को शहर के जहाज घाट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से की गई, जहाँ 240 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात 25 जुलाई को नामेरी नेशनल पार्क क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 ग्रामीण लाभार्थी शामिल हुए। इस शिविर में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर देबाशीष बोरागोहेन मुख्य अतिथि और मारवाड़ी युवा मंच के पूर्वोत्तर प्रांतीय महामंत्री प्रभात निमोदिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
तीसरा शिविर 26 जुलाई को रंगापारा के बोरजुली क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से संपन्न हुआ, जहाँ लगभग 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित चांडक एवं धेकियाजुली शिखर शाखा के अध्यक्ष, मंत्री समेत कई पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।
29 जुलाई को चौथा शिविर नेताजी एम.ई. स्कूल, रबर बगान, तेजपुर में आयोजित किया गया, जिसमें 272 से अधिक मरीजों को पैथोलॉजी, एक्स-रे, ईसीजी, नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा एवं ईएनटी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में तेज़पुर के विधायक पृथिराज राभा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर का आयोजन भैरवनगर युवक सोसाइटी और दुर्गाबाड़ी के सहयोग से किया गया।
30 जुलाई को पाँचवाँ एवं अंतिम शिविर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेज़पुर के सहयोग से गुटलुंग स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। यहाँ 290 स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इन सभी शिविरों में मंच के सदस्यों, सेवा संस्थान और सहभागी संस्थाओं ने मिलकर सेवा भावना के साथ कार्य करते हुए कुल मिलाकर 1250 से अधिक जरुरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया। डीडीजी रमेश गोयल सेवा संस्थान और मारवाड़ी युवा मंच की इस सामाजिक पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। मंच की ओर से सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं और सेवाभावी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।