सामाजिक

वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लायंस क्लब गुवाहाटी सिटी ने रखा जल केंद्र का शिलान्यास

विकास शर्मा
गुवाहाटी, 28 जुलाई/असम.समाचार

“वन क्लब, वन परमानेंट प्रोजेक्ट” की प्रेरणादायक पहल के तहत लायंस क्लब गुवाहाटी सिटी द्वारा गुवाहाटी साहित्य सभा कॉम्प्लेक्स, पलटन बाज़ार में जल केंद्र का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुवाहाटी नगर निगम के महापौर मृगेन सरनिया ने क्लब की इस सराहनीय पहल को शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनती हैं।

जल केंद्र परियोजना को साकार करने में क्लब अध्यक्ष लायन सुनील कथोतिया और परियोजना चेयरमैन लायन बिनोद कुमार लोहिया की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ कोषाध्यक्ष लायन आर.के. पोद्दार, इमीडियेट पास्ट प्रेसिडेंट लायन सनोज़ अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन संजय संगरिया एवं लायन अजय अग्रवाल, तथा सचिव लायन शुभम अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

लायंस क्लब की यह परियोजना न केवल स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प है, बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करती है। परियोजना चेयरमैन लायन बिनोद लोहिया ने जानकारी दी कि जल केंद्र का उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!