असम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली, 28 जुलाई
राष्ट्रीय डेस्क

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर राज्य में सामाजिक-आर्थिक मोर्चे पर हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

सुबह हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री को राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण संतृप्ति स्तर तक पहुँचने की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को 8 सितंबर को असम के प्रस्तावित दौरे के बारे में भी अवगत कराया। यह दौरा भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में देश के पहले बायो-एथेनॉल संयंत्र के लोकार्पण के अवसर के साथ होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक गमछा और स्मृति चिह्न भेंट किए। इसके बाद उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असम की सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों और प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। असमवासी प्रधानमंत्री जी के 8 सितंबर के दौरे को लेकर उत्सुक हैं, जो राज्य की विकास यात्रा का एक नया अध्याय होगा।”

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने वित्त मंत्री को असम के आर्थिक प्रगति सूचकांक के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए मंत्रालय के सहयोग का अनुरोध किया।

इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं वस्त्र मंत्री पबित्र मार्घेरीटा, सांसद कामाख्या तासा, रमेश्वर तेली और कनाद पुरकायस्थ भी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा –
“असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने संसद भवन में वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman से मुलाकात की। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री @PmargheritaBJP, माननीय सांसद श्री @KamakhyaTasa, माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री @Rameswar_Teli और माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री @kanadpurkaystha भी उपस्थित थे।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!