चापरमुख भूतनाथ मंदिर से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा क्षेत्र

रोहा, 28 जुलाई सोयल खेतान/असम.समाचार
पावन सावन माह के तृतीय रविवार को चापरमुख स्थित ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर से सैकड़ों कांवड़ियों ने कांवड़ उठाकर शिव आराधना का शुभारंभ किया। चारों ओर “हर-हर महादेव”, “बोल बम” और “ॐ नमः शिवाय” के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
सांयकाल से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कांवड़ियों का चापरमुख मारवाड़ी पट्टी स्थित भूतनाथ मंदिर में तांता लगा रहा। कांवड़ियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर धूप-दीप प्रज्वलित किए और पवित्र कपिली नदी से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करने हेतु अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
इस अवसर पर चापरमुख अड्डा के युवाओं ने पारंपरिक सेवा भाव को निभाते हुए कांवड़ियों के बीच जल व शीतल पेय का वितरण किया। नवनिर्मित मार्केट के व्यवसायियों ने भी बी.बी. हंसरिया हायर सेकेंडरी विद्यालय के समीप सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कीं। वहीं, विकास अग्रवाला के नेतृत्व में भूतनाथ मंदिर संचालन समिति ने मंदिर प्रांगण में व्यवस्था सुनिश्चित कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
सावन माह के तृतीय सोमवार को रोहा व चापरमुख क्षेत्र के शिवालयों में भी प्रातःकाल से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, बेलपत्र, भांग, चंदन, रोली व मोली अर्पित कर “देवों के देव महादेव” की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना की।
पूरे क्षेत्र में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे और भक्तिरस में सराबोर वातावरण ने सावन माह की महिमा को और अधिक पावन बना दिया।