मुद्दा गरम है

श्री मारवाड़ी पंचायत चुनाव 2025-28 : 24 नामांकन के साथ चुनावी रण तय, 17 पुराने चेहरों की फिर एंट्री

समाज में उत्साह का माहौल:शिवसागर का वृहत्तर मारवाड़ी समाज इस चुनाव को लेकर खासा उत्साहित है। चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी की निगाहें अब 3 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची और आगामी मतदान दिवस पर टिकी हुई हैं।

शिवसागर/असम.समाचार, 28 जुलाई

श्री मारवाड़ी पंचायत जन दातव्य समिति, शिवसागर के त्रैवार्षिक कार्यकाल 2025-2028 के चुनावी बिगुल के साथ ही रविवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई। दो दिवसीय नामांकन अवधि के दौरान कुल 24 उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर चुनावी जंग को रोमांचक बना दिया है।

26 जुलाई को पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जबकि दूसरे और अंतिम दिन 27 जुलाई को 18 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरते हुए ताल ठोक दी। अब पंचायत चुनाव को लेकर समाज में चर्चाएं तेज हो गई हैं और प्रत्याशियों के बीच समीकरण साधने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं।

नामांकन दाखिल करने वाले 24 उम्मीदवारों की सूची :

1. यष्मी काबरा राठी

2. संजय अग्रवाल (पप्पू)

3. अशोक कुमार मित्तल

4. सुनील कुमार छावछरिया

5. हरिप्रसाद अग्रवाला

6. पवन अग्रवाला (केजरीवाल)

7. चंपालाल तोषनीवाल

8. उमेश बलदुवा

9. संतोष कुमार अग्रवाला

10. राजेश कुमार गट्टानी

11. संजय केडी अग्रवाला

12. राजेश कुमार मित्तल

13. विजय कुमार कसेरा (चीकू)

14. शेखर कुमार अग्रवाल

15. नंद किशोर झंवर

16. आनंद प्रकाश केडिया

17. दीपक केडिया

18. सुमित पारीक

19. बिजय कुमार छावछरिया

20. राजेश कुमार राठी

21. रुपचंद करनानी

22. संजय पारीक

23. राजेश अग्रवाल (एस एस)

24. सुमित कोठीवाल (बोनी)

पुराने चेहरे भी मैदान में

नामांकन दाखिल करने वाले 24 उम्मीदवारों में विदाई कार्यकारिणी समिति के 17 सदस्य दोबारा चुनावी मैदान में हैं। वहीं विदाई समिति के सदस्य विनीत अग्रवाल ने इस बार नामांकन नहीं किया। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष निरंजन कामदार और पूर्व सचिव हेमंत केजरीवाल सहित अन्य 9 लोगों ने भी इस बार पर्चा नहीं भरा।

आगे का चुनावी कार्यक्रम

नामांकन पत्रों की जांच – 2 अगस्त (शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक)

अंतिम सूची प्रकाशन – 3 अगस्त

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 4 अगस्त

मतदान – 24 अगस्त (रविवार), सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक

इस चुनाव में कुल 781 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदाताओं को कम से कम 15 और अधिकतम 21 उम्मीदवारों को वोट देना अनिवार्य होगा। इससे कम या अधिक नामों पर वोट देने पर मतपत्र अमान्य कर दिया जाएगा।

समाज में उत्साह का माहौल

शिवसागर का वृहत्तर मारवाड़ी समाज इस चुनाव को लेकर खासा उत्साहित है। चुनावी सरगर्मियों के बीच सभी की निगाहें अब 3 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची और आगामी मतदान दिवस पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!