असम

गोहपुर में तूफ़ान का कहर: घर तबाह, मवेशियों की मौत

जयप्रकाश अग्रवाल/असम.समाचार

तेज़पुर, 25 जुलाई

गोहपुर में शुक्रवार को आए भीषण तूफ़ान ने तबाही मचा दी। कई घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुँचा है, जबकि दर्जनों परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

धथकला क्षेत्र में तुलसी प्रधान का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जब एक सदी पुराना विशाल वृक्ष उनके घर पर गिर पड़ा। इस हादसे में तुलसी प्रधान के चार मवेशियों की मौत हो गई। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

तूफ़ान की ख़बर मिलते ही हेलम राजस्व सर्किल अधिकारी और हेलम पुलिस मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लेने लगे और प्रभावित परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया। चश्मदीदों ने तूफ़ान को “खौफ़नाक” बताते हुए कहा कि उसने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को मलबे में बदल दिया।

गोहपुर के विधायक उत्पल बोरा ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा और राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!