Blog

रायपुर में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की बैठक संपन्न

बैठक में आगामी सत्र 2025-27 के लिए चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने घोषणा की कि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका (दिल्ली) को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया

राष्ट्रीय डेस्क/असम.समाचार

रायपुर, 23 जुलाई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह सत्र 2023-25 की अंतिम बैठक थी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने कहा कि बदलते समय के साथ सम्मेलन की गतिविधियों में नई ऊर्जा और निखार आया है। इस सत्र में 5000 नए सदस्य जोड़े गए, जबकि पूर्वोत्तर, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्कल प्रदेश की शाखाओं में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। पूर्वोत्तर प्रांत में प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सदस्य को सम्मेलन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

लोहिया ने बताया कि इस सत्र में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रांतों और शाखाओं का व्यापक दौरा किया, जिससे संगठनात्मक संपर्क मजबूत हुआ। उन्होंने पूरी टीम और सभी प्रांतीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में आगामी सत्र 2025-27 के लिए चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने घोषणा की कि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका (दिल्ली) को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। सभी 18 प्रांतों से गोयनका के नाम का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ, निवर्तमान अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी सहित सभी पदाधिकारियों ने गोयनका को बधाई दी।

पूर्वोत्तर प्रांत की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया और प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने असमिया परंपरा के अनुसार ‘गमछा’ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा कि सम्मेलन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सबके सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित करते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने महामंत्री की रिपोर्ट प्रस्तुत की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया, डॉ. सुभाष अग्रवाल, राजकुमार केडिया और रंजीत जालान ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों की गतिविधियों का विवरण दिया।

बैठक में सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन 6 और 7 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अंत में छत्तीसगढ़ प्रभारी राजकुमार केडिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!