अपराध

सोनितपुर में मां बनी ‘कातिल’, नवजात शिशु की हत्या कर दफनाया , पुलिस ने महिला व सहयोगी को दबोचा

जयप्रकाश अग्रवाल/असम.समाचार

तेजपुर, 23 जुलाई

सोनितपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया। जन्म के तुरंत बाद एक मां ने अपने ही नवजात शिशु की हत्या कर उसे चाय बागान की मिट्टी में दफन कर दिया। यह सनसनीखेज मामला मंगलवार की तड़के बिहाली बरगांग चाय बागान के ‘नो नम्बर लाइन’ इलाके में सामने आया।

स्थानीय लोगों को बुधवार सुबह जब इस वारदात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहन जांच के दौरान आरोपी महिला की पहचान रुपाली ग्वाला के रूप में हुई। पूछताछ में रुपाली ने अपने नवजात की हत्या करने की बात कबूल की और चाय बागान में दफनाए गए स्थान की निशानदेही की।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मिट्टी से नवजात का शव बरामद किया गया। मामले में रुपाली ग्वाला और उसके सहयोगी किरण ग्वाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध को लेकर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!