राष्ट्रीय

एनएसजी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया काउंटर-हाइजैक और काउंटर-टेररिस्ट अभ्यास

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआई), कोलकाता में 18-19 जुलाई की रात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा काउंटर-हाइजैक और काउंटर-टेररिस्ट का संयुक्त अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभ्यास जटिल सुरक्षा खतरों की स्थिति में तैयारियों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डा प्रबंधन के साथ समन्वयित किया गया था।

कोलकाता, 20 जुलाई 2025

(एजेंसी)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएससीबीआई), कोलकाता में 18-19 जुलाई की रात राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा काउंटर-हाइजैक और काउंटर-टेररिस्ट का संयुक्त अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभ्यास जटिल सुरक्षा खतरों की स्थिति में तैयारियों का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डा प्रबंधन के साथ समन्वयित किया गया था।

हाइजैक परिदृश्य का सटीक अनुकरण
काउंटर-हाइजैक ड्रिल के तहत 18 जुलाई की रात 21:34 बजे ए320 विमान में 75 डमी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ एक काल्पनिक ‘हाइजैक’ स्थिति बनाई गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को आपातकालीन संदेश प्राप्त होते ही एरोड्रोम समिति सक्रिय हुई और विमान को आइसोलेशन बे में खड़ा कर दिया गया।
सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) ने विमान को चारों ओर से घेर लिया, जबकि खुफिया ब्यूरो (आईबी) और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों ने ‘हाइजैकर्स’ से वार्ता कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। वार्ता विफल होने पर एनएसजी काउंटर हाइजैक टास्क फोर्स (सीएचटीएफ) ने समन्वित कार्रवाई करते हुए विमान में प्रवेश कर सभी डमी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला और ‘हाइजैकर्स’ को ‘निष्क्रिय’ किया। यह चरण 19 जुलाई की सुबह 02:15 बजे पूरा हुआ।

काउंटर-टेररिस्ट अभ्यास
इसी दौरान 18 जुलाई की रात 21:00 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के कार्यालयों पर एक काल्पनिक आतंकी हमले का अनुकरण किया गया, जिसमें 12 स्टाफ सदस्यों को ‘बंधक’ बनाया गया और बिजली आपूर्ति काट दी गई। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इलाके को घेरा, परंतु ‘आतंकियों’ की कड़ी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।
हाइजैक परिदृश्य समाप्त होने के बाद एनएसजी की टीम को बंधक संकट संभालने के लिए तैनात किया गया। विस्तृत ब्रीफिंग के बाद एनएसजी ने एक सटीक अभियान चलाकर छह ‘आतंकियों’ को निष्क्रिय किया और सभी बंधकों को सुरक्षित मुक्त कराया। यह ऑपरेशन 19 जुलाई की सुबह 04:25 बजे समाप्त हुआ।

उत्कृष्ट समन्वय और सुरक्षा प्रतिबद्धता
यह अभ्यास उच्च स्तरीय संकट प्रबंधन, इंटर-एजेंसी समन्वय और विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। एएआई, सीआईएसएफ, एटीसी, एयरलाइंस, राज्य पुलिस, आईबी, एमएचए और एनएसजी के प्रभावी समन्वय ने अभ्यास को सफल बनाया।
एनएससीबीआई हवाई अड्डा प्रबंधन और एएआई ने सभी एजेंसियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभ्यास नागरिक उड्डयन में सुरक्षा और तत्परता के सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!