राष्ट्रीय

दिल्ली में बम धमकी का सिलसिला जारी, 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल से धमकी

नई दिल्ली, 18 जुलाई

(राष्ट्रीय डेस्क)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिल चुकी हैं।

पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल निशाने पर

पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को शुक्रवार तड़के 4:55 बजे बम होने की धमकी वाला ईमेल मिला। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दल और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। स्कूल परिसर की तलाशी अभियान जारी है। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। तलाशी पूरी होने के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

रोहिणी सेक्टर-3 का अभिनव पब्लिक स्कूल भी अलर्ट पर

पुलिस ने बताया कि रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम धमकी मिली है। मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर जांच की जा रही है।

तीन दिन में 10 स्कूल और एक कॉलेज को मिली धमकी

पिछले तीन दिनों में ईमेल के जरिए 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर इंटरनेशनल स्कूल, लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय और पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल प्रमुख हैं।

जांच के बाद सभी धमकियां निकलीं फर्जी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मिले सभी धमकी वाले ईमेल झूठे साबित हुए हैं। बुधवार को पांच निजी स्कूलों में जांच के बाद कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

अभिभावकों को भेजा अलर्ट संदेश

सरदार पटेल विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को भेजे ईमेल में बताया कि बम धमकी मिलने और पुलिस की सलाह के चलते स्कूल को बंद कर दिया गया है। इसी तरह, अन्य स्कूलों ने भी सतर्कता बरतते हुए छात्रों को अस्थायी रूप से छुट्टी दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!