सामाजिक

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग को “शुक्राना” समारोह में 16 पुरस्कार, रितु बांका को मिला ‘आउटस्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर’ सम्मान

ओमप्रकाश शर्मा

गुवाहाटी, 15 जुलाई (असम.समाचार)

समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग को लायंस जिला 322जी के वार्षिक पुरस्कार समारोह “शुक्राना” में 16 पुरस्कारों से नवाजा गया। यह समारोह सत्र 2024-25 के अंतर्गत लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीमा गोयनका की अध्यक्षता में भव्य रूप से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर क्लब की सदस्य रितु बांका को “आउटस्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर” का प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा और उनकी समर्पित टीम को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें समाज कल्याण, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और युवा गतिविधियों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं:

कैटेगरी A में जिले का द्वितीय सर्वश्रेष्ठ क्लब

द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष – पायल चड्ढा

द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सचिव – स्वाति चौधरी

द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष – बबीता मोर

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एप्रिशिएशन अवार्ड – सीमा सोनी, सुनीता पारीक

एलसीआईएफ व डीएफएफ कंट्रीब्यूशन

पर्यावरण सेवाएं, सदस्यता वृद्धि, डीजी विजिट, यूथ एक्टिविटीज, हंगर रिलीफ

वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी (एप्रिशिएशन अवार्ड)

मधुमेह जागरूकता, पीस पोस्टर कांटेस्ट, विजन सर्विस, चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस

इन उपलब्धियों ने लायंस उमंग को लायंस जिला 322जी में एक प्रेरणास्पद और अग्रणी क्लब के रूप में स्थापित कर दिया है। अध्यक्ष पायल चड्ढा ने इस सफलता का श्रेय टीम के समर्पण, सेवाभाव और सामूहिक प्रयासों को देते हुए कहा कि, “यह सम्मान हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमारी कोशिश समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की है और यह यात्रा आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगी।”

लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि संगठित और समर्पित प्रयासों के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!