धर्म और आस्था

नगांव पार्वती नाथ कांवड़ संघ का जत्था वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन गूंज उठा "बोल बम" के नारों से

डिंपल शर्मा

नगांव, 16 जुलाई(असम.समाचार)

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगांव पार्वती नाथ कांवड़ संघ के तत्वावधान में शिवभक्तों का एक विशाल जत्था आज वैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना हुआ। यह जत्था गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से ब्रह्मपुत्र मेल के माध्यम से बाबा धाम की ओर प्रस्थान कर गया।

जत्थे की विदाई के समय गुवाहाटी रेलवे स्टेशन “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के नारों से गूंज उठा। चारों ओर भक्तिभाव और उल्लास का वातावरण बना रहा। भक्तों के चेहरों पर बाबा भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

संघ के अध्यक्ष पवन आलमपुरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा का विधिवत शुभारंभ आगामी 17 जुलाई को सुल्तानगंज से होगा, जहां सभी श्रद्धालु पावन गंगाजल भरकर देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे और 23 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ को जल अर्पित किया जाएगा।

यात्रा के प्रत्येक प्रमुख पड़ाव पर पंडित लीलाधर शर्मा के नेतृत्व में रुद्राभिषेक आयोजित किया जाएगा। साथ ही धनबाद की प्रसिद्ध भजन गायिका सोनी श्रीवास्तव और भजन गायक धीरज पाण्डे भजनों की मधुर प्रस्तुति से कांवड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

इस यात्रा को सफल बनाने में अनिता आलमपुरिया, भरत प्रसाद चौरेसिया, देवाशीष दास गुप्ता, प्राण कृष्ण बनिक, और सुबुद नंदी का सराहनीय योगदान रहेगा।

गौरतलब है कि इस वर्ष भी पिछले 21 वर्षों की परंपरा को निभाते हुए 120 कांवड़ियों का जत्था इस पवित्र यात्रा पर निकला है। नगांव, गुवाहाटी, आमबगान, सोनाईबाली और तेजपुर सहित कई क्षेत्रों से शिवभक्तों की भागीदारी इस बार भी देखने को मिल रही है।

पार्वती नाथ कांवड़ संघ की ओर से कांवड़ियों के लिए संपूर्ण यात्रा के दौरान भोजन, आवास, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!