असम.समाचार(स्पेशल)

प्रकाश बॉडी कंस्ट्रक्शन(pbc) द्वारा बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर और एंडेवर वाहन तैयार,सुरक्षा, तकनीक और मजबूती का बेजोड़ संगम

डिंपल शर्मा

नगांव 15 जुलाई (असम.समाचार)

प्रकाश बॉडी कंस्ट्रक्शन (pbc) नगांव द्वारा बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसे लग्जरी वाहनों को उच्च स्तरीय सुरक्षा के साथ तैयार किया जा रहा है। इन वाहनों को खासतौर पर वीआईपी मूवमेंट, रक्षा अभियानों और कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों के लिए तैयार किया जाता है।

प्रकाश बॉडी कंस्ट्रक्शन की तरफ से जानकारी देते हुए देवेंदर सिंह सेहमी और उनके पुत्र गुरप्रीत सिंह सेहमी ने बुलेट प्रूफ गाड़ियों की विशेषताओं पर आगे जानकारी देते हुए कहा कि।

तकनीकी रूप से बेहद जटिल इस प्रक्रिया की शुरुआत वाहन को पूरी तरह खोलने से होती है, जिसके बाद उसमें NIJ लेवल III या BR6 स्तर की सुरक्षा देने वाले 6 मिमी मोटे बैलिस्टिक स्टील पैनल और 45-50 मिमी मोटे बुलेटप्रूफ शीशे लगाए जाते हैं। ये पारदर्शी कवच SLR राइफल की गोलियों को रोकने में सक्षम होते हैं।

दरवाजे, छत, फायरवॉल और फर्श जैसी महत्वपूर्ण जगहों को पूरी तरह से कवचयुक्त किया जाता है। जोड़ों पर विशेष रूप से ओवरलैप कवच दिए जाते हैं ताकि किसी भी कोण से गोली लगने पर सुरक्षा में कोई चूक न हो।

वाहनों में रन-फ्लैट टायर, आर्मर्ड फ्यूल टैंक और हैवी-ड्यूटी सस्पेंशन जैसे एडवांस फीचर्स भी जोड़े जाते हैं, जिससे अतिरिक्त वजन के बावजूद गाड़ी का संतुलन और आरामदायक सवारी बरकरार रहती है।

कंपनी के अनुसार, ऐसे वाहन को तैयार करने में 20 से 25 दिनों का समय लगता है, जो ग्राहक की विशेष जरूरतों पर निर्भर करता है। तैयार वाहन बाहर से देखने पर बिल्कुल फैक्ट्री जैसी फिनिशिंग वाला लगता है, लेकिन अंदर से यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ सुरक्षा से लैस होता है।

यह तकनीक और मजबूती का वह मिश्रण है, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!