पासपोर्ट सेवा आपके द्वार: मुख्य पासपोर्ट अधिकारी ने गुवाहाटी में मोबाइल वैन सेवा की शुरुआत की

विकास शर्मा
गुवाहाटी 14 जुलाई(असम.समाचार)
विदेश मंत्रालय की “पासपोर्ट सेवा आपके द्वार” पहल को मजबूती देते हुए मुख्य पासपोर्ट अधिकारी और पासपोर्ट सेवा परियोजना के संयुक्त सचिव डॉ. के.जे. श्रीनिवास, आईएफएस ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया।
यह मोबाइल वैन सेवा विशेष रूप से दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में तैनात की जाएगी, ताकि वहाँ के नागरिक आसानी से पासपोर्ट आवेदन जमा कर सकें। इस सुविधा से अंतिम छोर तक पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सकेगी। फिलहाल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गुवाहाटी के अंतर्गत 6 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 19 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से छह उत्तर-पूर्वी राज्यों में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि “यह मोबाइल वैन एक ऐसा वन स्टॉप शॉप है जहां पासपोर्ट आवेदक सभी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों को एक-एक मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई है और भविष्य में यह संख्या दो या तीन तक बढ़ाई जा सकती है।
कार्यक्रम में आरपीओ गुवाहाटी, टीसीएस और गुवाहाटी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस पहल को पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ, प्रभावी और नागरिक अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अपने दौरे के दौरान डॉ. श्रीनिवास ने असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हीरेन चंद्र नाथ, और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल अरविंद वर्मा से भी मुलाकात की। उन्होंने गुवाहाटी के आरपीओ और पीएसके का निरीक्षण कर मंत्रालय व टीसीएस के अधिकारियों की सराहना की और उन्हें पारदर्शिता व निष्ठा के साथ सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. श्रीनिवास ने असम के राज्यपाल माननीय लक्ष्मण आचार्य और मुख्यमंत्री माननीय डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा से शिष्टाचार भेंट कर पासपोर्ट सेवाओं की प्रगति और सफलता की जानकारी दी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री दोनों ने इस सेवा की प्रशंसा करते हुए इसे समयबद्ध नागरिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।