
डिंपल शर्मा
नगांव, 14 जुलाई(असम.समाचार)
मारवाड़ी सम्मेलन नगांव महिला शाखा द्वारा स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन में सावन के महीने के मौके पर “सावन मेला” नामक एक भव्य लाईफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न शहरों नाम क्रमशः सूरत, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, जोरहाट, शिवसागर, डेरगांव और नगांव से आकर्षक और उपयोगी उत्पादों का एक ही मंच पर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनी में डिजाइनर राखियों, हस्तनिर्मित कलात्मक वस्तुओं, उपहार सामग्रियों के साथ-साथ रियल डायमंड, इमिटेशन एवं डिजाइनर ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन दर्शकों को आकर्षित करता नजर आया। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए परिधानों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की भी भरपूर विविधता देखने को मिली।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन स्वर्गीय डॉ. श्रीराम मोर की धर्मपत्नी वीणा देवी मोर एवं बनारशी देवी सरावगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा अध्यक्ष ,सचिव, राजस्थानी युवक संघ के अध्यक्ष झुमर दुगड़ सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं फैशनेबल परिधान और स्वादिष्ट बाहरी व्यंजनों के स्टॉल, जहां आगंतुकों ने खरीदारी के साथ स्वाद का भी भरपूर आनंद उठाया।
शाखा अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्थानीय नागरिकों को देश के विभिन्न हिस्सों की उत्कृष्ट शिल्पकला से जोड़ना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफल संयोजनकर्ता संगीता दसाणी और सुमन बोथरा सहित संपूर्ण महिला शाखा टीम की मेहनत को सराहते हुए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
महिला शाखा ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागी स्टॉल धारकों व ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी ऐसे रचनात्मक आयोजन करने की प्रतिबद्धता दोहराई।