Blog

गुवाहाटी:विप्र फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 13 जुलाई को

गुवाहाटी 3 जुलाई(असम.समाचार)

विकास शर्मा

विप्र फाउंडेशन ज़ोन 8 के तत्वावधान में, विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर और विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जुलाई 2025, रविवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक गुवाहाटी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित होगा।

इस पुनीत पहल को स्व. श्रीमती शीला शर्मा एवं स्व. श्रीमती नीता शर्मा की पावन स्मृति में समर्पित किया गया है। साथ ही यह आयोजन हाल ही में दिवंगत सभी आत्माओं की शांति हेतु किया जा रहा है।

शिविर के संयोजक राकेश भातरा एवं सह-संयोजक विकास पारीक (सी.ए.) ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों को जीवनदान दें। आयोजकों ने बताया कि “आपका एक कदम कई जिंदगियों को नई राह दे सकता है।”

विप्र फाउंडेशन की यह पहल समाज में सेवा भावना को और भी मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!