नगांव में मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस, आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की नगांव शाखा द्वारा संघ के कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया

नगांव, 1 जुलाई (असम.समाचार)
विकास शर्मा
देशभर के साथ-साथ नगांव जिले में भी आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) की नगांव शाखा द्वारा संघ के कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में आईएमए नगांव शाखा ने सीआरयु नगांव जिला समिति और सीआईएमएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का संचालन सेवानिवृत्त संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अतुल चंद्र पाठक और डॉ. दिलीप शर्मा ने किया।
इस रक्तदान शिविर में चिकित्सकों, सीआरयु सदस्यों सहित 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर आईएमए नगांव शाखा के अध्यक्ष डॉ. रफिक उद्दीन अहमद, महासचिव डॉ. अजीत गोस्वामी के अलावा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सर्वेश्वर बोरा, डॉ. जयंता बरूवा, डॉ. पूर्णानंद बोराह, डॉ. विजय दत्ता बरूवा, डॉ. प्रीति रेखा फुकन, डॉ. विभा गोस्वामी, डॉ. बीनापानी नेउग, डॉ. मधुमिता बोराह, डॉ. भूपेन बोरा, डॉ. हरेन बरूवा और डॉ. चंदन शर्मा उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त सीआरयु नगांव जिला समिति के अध्यक्ष असित चौधुरी, सचिव विकी दत्ता, उपाध्यक्ष प्रांजल चुतिया और सीआईएमएस अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। शाम को आईएमए नगांव शाखा की एक साधारण सभा का भी आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।