रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का मायुमं ने किया भव्य स्वागत

रोहा 30 जून(असम.समाचार)
सोयल खेतान, रोहा
रविवार रात रोहा में एक खास माहौल देखने को मिला। वजह थी – CISF से 6 महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर लौटीं गायत्री प्रजापत का अपने नगर आगमन। जैसे ही रात 10 बजे गायत्री गुवाहाटी एयरपोर्ट से रोहा पहुंचीं, पहले से ही इंतज़ार कर रहे मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) रोहा शाखा के कार्यकर्ताओं ने उनका फूलों की माला, फुलाम गमछा और अभिनंदन पत्र के साथ जोरदार स्वागत किया।
गायत्री प्रजापत, जो कि रोहा पुरानी चारिआली निवासी भिका प्रजापत और मनफुल प्रजापत की बेटी हैं, का चयन 15 जनवरी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हुआ था। इसके बाद वह प्रशिक्षण के लिए तमिलनाडु के ठक्कनम स्थित आरटीसी भेजी गईं थीं। छह महीने की गहन ट्रेनिंग पूरी कर अब वह पहली बार अपने घर लौटी हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद मायुमं अध्यक्ष राहुल पोद्दार ने कहा, “गायत्री ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे रोहा और मारवाड़ी समाज का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
गायत्री भी भावुक दिखीं। उन्होंने कहा, “यह स्वागत मेरे लिए अविस्मरणीय है। रोहा का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है। मैं 10 दिन बाद अगली तैनाती के लिए निकलूंगी, लेकिन यहां की यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।”
स्वागत समारोह में मायुमं के सचिव राजेश कुमार प्रजापत, उपाध्यक्ष राधा खेतान, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री सोयल खेतान, सलाहकार संदीप खेतान, साथ ही रोहा मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र अग्रवाला, इंदू अग्रवाला, सविता प्रजापत समेत बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां और समाजजन मौजूद थे।
गायत्री की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनके परिवार में, बल्कि समूचे रोहा में गर्व और उत्साह का माहौल है।