तामुलपुर में “रन फॉर हैपिनेस” मैराथन का सफल आयोजन

तामुलपुर, 29 जून (असम.समाचार)
विकास शर्मा
तामुलपुर जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दररंगा (भारत-भूटान सीमा) पर 21 किलोमीटर की “रन फॉर हैपिनेस” हाफ मैराथन का सफल आयोजन किया गया।
उद्घाटन करते हुए उपायुक्त पंकज चक्रवर्ती ने इसे नशा, बाल विवाह और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाला कदम बताया। एसएसपी दिगंता कुमार चौधरी ने सामाजिक बुराइयों को मिटाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका को सराहा।
विधायक जोलेन दैमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि तामुलपुर विकासखंड ने नीति आयोग सर्वेक्षण में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
200 से अधिक प्रतिभागियों में से 10 विजेताओं (5 पुरुष, 5 महिला) को ₹1 लाख की पुरस्कार राशि दी गई। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयं सहायता समूह, छात्र और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।