महायोग के बाद खुले कामाख्या मंदिर के कपाट, भक्तों में उमड़ा आस्था का सैलाब

गुवाहाटी, 26 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
चार दिनों तक चले अम्बुबाची महायोग के समापन के बाद आज प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में माँ कामाख्या मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर परिसर ‘जय माँ कामाख्या’ के जयकारों से गूंज उठा और देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
कामरूप जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर प्रांगण में विशेष साफ-सफाई, मेडिकल कैंप और जल व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया था। मंदिर के मुख्य पुजारियों ने विशेष पूजन-अर्चन और महाआरती के साथ कपाट खुलने की विधि संपन्न की।
अम्बुबाची पर्व के दौरान मंदिर के कपाट हर वर्ष तीन दिनों के लिए बंद रहते हैं, क्योंकि यह समय देवी की ऋतु अवधि माना जाता है। इस दौरान किसी भी तरह का पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य नहीं किया जाता। कपाट खुलते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और माँ के दर्शन पाने को लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बन रही थी।