असम

नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन की पूर्णांग समिति का गठन

नगांव 24 जून(असम.समाचार)

विकास शर्मा

नगांव प्रिंट मीडिया (तदर्थ) का साधारण सभा का गठन कुछ दिनों पहले डसन उच्चतर माध्यमिक बहुमुखी विद्यालय में आयोजित किया गया। नगांव सदर स्थित पत्रकारों द्वारा जिसका गठन दो महीना पहले किया गया था। नगांव प्रिंट मीडिया (तदर्थ) के सभापति कनक हजारीका के अध्यक्षता में आयोजित गरिमामय साधारण सभा में वरिष्ठ पत्रकार जितेन बरकटकी, पलाश प्रतिम हजारिका, हेमेन कुमार दास, अजय महतो, शफिकुर रहमान, फाईजुर रहमान के अलावा कई पत्रकारों ने प्रिंट मीडिया के पत्रकारों का एकजुटता, प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के उत्थान, भविष्य में कई महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए जाने को लेकर अपना बहुमूल्य विचार रखा। सभा के शुरुआत में सबसे पहले उद्देश्य व्याख्या तदर्थ समिति के संयुक्त सचिव चंदन ज्योति बोरा ने रखा।

 

तत्पश्चात दूसरे संयुक्त सचिव नाजिम आहमद ने तदर्थ समिति के दो महीने के कार्यकाल का संक्षिप्त व्योरा पेश किया। वहीं सभापति कनक हजारिका ने नगांव प्रिंट मीडिया के गठन के प्रसंगीता और उसके भविष्य के कार्य प्रणाली का उल्लेख किया। आज के सभा में नगांव प्रिंट मीडिया का नाम बदलकर नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन रखा गया। सभा में सर्वसम्मति से नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन का पूर्णांग समिति का गठन किया गया। जिसके तहत वरिष्ठ पत्रकार यादव सैकिया, जितेन बरकटकी, शैलेन सैकिया, असीम कुमार भावाल, अजीत महेश्वरी, वैद्यनाथ साहनी, विरिंक्षी डेका, मुरली बरुवा और रविंद्र शाह को उपदेष्टा, वरिष्ठ पत्रकार कनक हजारीका को सभापति, हेमेन कुमार दास को कार्यकारी सभापति, अजय महतो, पलाश प्रतिमा हजारिका, फाईजुर रहमान, हरेश्वर बोरा को उपसभापति, चंदन ज्योति बोरा को सचिव, भास्कर ज्योति मेधी, नाजिम आहमद और भास्कर सैकिया को सहकारी सचिव, सफीकुर रहमान को कोषाध्यक्ष, जयप्रकाश सिंह, मिजु बोरा और प्रसेनजीत मंडल को संगठनिक सचिव, मिंटू दास को पत्रिका सचिव, राज ज्योति दास और सूरज कुमार बोरा को प्रचार सचिव, उवाहिदुज जामान,महिव उल्लाह, सुनील रय, माधुर्य डेका, अनवर हुसैन, विकास शर्मा, गोपाल राय को कार्यकारी सदस्य के तौर पर लेकर प्रिंट मीडिया एसोसिएशन का पूर्णांक समिति का गठन किया गया। वहीं साधारण सभा के पहले डचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में नगांव प्रिंट मीडिया (तदर्थ) के तत्वाधान में कलागुरु विष्णु प्रसाद राभा का एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक हाफिजुर रहमान के अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर नगांव प्रिंट मीडिया के सभापति कनक हजारीका, नगांव प्रेस क्लब के सभापति जितेन बरकटकी, वरिष्ठ पत्रकार अजय महतो कलागुरु विष्णु प्रसाद राभा पर अपना विचार रखा। वरिष्ठ पत्रकार नाजिम आहमद के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!