नगांव:मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के साथ मनाया योग दिवस

नगांव 21 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव महिला शाखा ने संयुक्त रुप से 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मारवाड़ी हिन्दी हाई स्कूल में बच्चों के साथ मनाया। इस काय॔क्रम में सभी संस्थानों के सदस्य, विद्यालय के छात्र और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। योगा प्रशिक्षक डिम्पल दुग्गड़ ने योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है,बल्कि यह मानसिक शांति और एकाग्रता में भी सुधार करने में मदद करता हैं। सचिव विनिता खाटुवाला ने भी ओमकार मंत्र का उच्चारण करवाया ताकि भावनात्मक संतुलन, नींद की गुणवत्ता और आत्म- जागरुकता में सुधार करने में मदद कर सके। कार्यक्रम में शाखा द्वारा सभी सदस्यों,प्रतिभागियों,प्रशिक्षकों धन्यवाद दिया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर देव एवं योगा प्रशिक्षका को फुलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया। योग का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार का पैकेट दिया गया। कुल 250 से ज्यादा प्रतिभागियों ने योग करने का लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनिता खाटुवाला, सुमन बोथरा,संगीता चोरड़िया, संगीता दस्सानी, दीपा केजरीवाल, बबिता जैन के साथ मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारीयों ने अहम भूमिका निभाई। अध्यक्षा नितु पोद्दार ने सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।