गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सहित सैकड़ो लोगों ने किया योग,
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा क्रीड़ा भारती, पर्यटन मंत्रालय और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से आयोजित किया गया

गुवाहाटी 21 जून(असम.समाचार)
विकास शर्मा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुवाहाटी के साईं फील्ड, गुवाहाटी में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके सान्निध्य में हजारों नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के एकजुकेटिव डायरेक्टर देवेंद्र कुमार मित्तल एवं डिप्टी डायरेक्टर शंभु यादव के आमंत्रण पर किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन की ओर से उपस्थित जनसमूह के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की भी सक्रिय भूमिका रही।
ध्यान देने योग्य है कि कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा क्रीड़ा भारती, पर्यटन मंत्रालय और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से किया गया था।
इस आयोजन में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण नाम क्रमशःशाखा अध्यक्ष: शंकर बिड़ला,सचिव: सूरज सिंघानिया,कोषाध्यक्ष: नरेंद्र सोनी,निवर्तमान अध्यक्ष एवं मंडलीय उपाध्यक्ष: सुशील गोयल,कार्यक्रम संयोजक: जितेंद्र कुमार जैन एवं महेंद्र नहार,कार्यकारिणी सदस्यगण: प्रदीप पाटनी, बिनोद जिंदल, रमेश दमानी एवं माखनलाल अग्रवाल, उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम को आयोजित करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस भव्य आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और योग के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।